meri-abhilasha-wext-community

मेरी अभिलाषा

व्यर्थ जीवन गया, क्या दुनियाँ को दिया?
क्यों जन्मा था ? क्यों रहे याद हमारी?
शहादत न सही, कुछ करता हितकारी
युगों तक ‘जय’ करती, ये दुनियाँ सारी।

हजरत मुझे थी, वतन के काम आऊँ
कुटुम्ब तक सिमट गई हजरतें सारी
मै सोचता ही रहा, तुम मिट भी गये
न दगा दे दुआ कर , किसी की जवानी।




रहेगा मौत मे फर्क इतना हमारे
मैं भूला’सफा’ सा, तुम अमर कहानी
तुम नायक वतन के, शान-ए-वतन हो
मेरी न जवानी, ना निशानी होगी।

यहाँ तुम भी न रहे, कल मैं भी न रहूँगा
ये समारक जवाँ रखेगा कुर्बानी
झुकते हैं अदब से कृत्ज्ञ देशवासी
वतन है अमर,वीरगति से तुम्हारी।

भूलेंगे मेरी मौत ,जो है अपने
पूजनिय रहेगी वीरगति तुम्हारी
तुम लिखा गये यहाँ कुर्बानी जैसी
तुम सा मरूँ मैं, नही किस्मत हमारी।




जो मरते वतन पर ,जीवित है मन में
सदा याद कर हों ,नम आँखे हमारी
लहू से सींच कर ये. गुलशन सजाया
हक अदा कर गये अब हमारी बारी हमारी।

जिस धरती पर गिरे, वही तीर्थ सबका
अब गीत गूँजते याद मे तुम्हारी
कभी तो यहाँ मौत सबको है आनी
वतन तू लहू ले,क्या करूँगा जवानी।

Bijender Singh Bhandari

Bijender Singh Bhandari, First Hindi Blogger on WEXT.in Community is retired Govt. Employee born in 1952. He is having a Great Intrest in Writing Hindi Poems.

Post navigation

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

If you like this post you might alo like these

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x